रैपर के संघर्ष और उसके सपनों को दिखाती फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को होगी रिलीज़

रैपर के संघर्ष और उसके सपनों को दिखाती फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को होगी रिलीज़

मुंबई। ‘अपना टाइम आएगा’। रणवीर सिंह की अगली फिल्म गली बॉय का ये गाना आजकल सबकी जुबां पर चढ़ा हुआ है और रणवीर सिंह सफलता के घोड़े पर। टाइम उनका भी सचमुच अच्छा चल रहा है और अलिया भट्ट का भी। दोनों साथ इस हफ़्ते आ रहे हैं फिल्म गली बॉय के साथ।

वेलंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय रिलीज़ होगी l उस दिन गुरुवार है, शुक्रवार नहीं और नज़र चार दिन के वेलंटाइन वीकेंड पर होगी। फिल्म गली बॉय रैपर डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस और नैज़ी उर्फ़ नावेद शेख की लाइफ़ की कहानी पर है। धारावी के रैपर के संघर्ष और उसके सपनों को दिखाती इस कहानी में रणवीर सिंह एक स्ट्रीट रैपर और आलिया भट्ट मेडिकल स्टूडेंट हैं। फिल्म में कल्कि और विजय राज का भी अहम् रोल है और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी बड़ा रोल निभाया है l

ये रणवीर की अब तक की फिल्मों से हट कर है। न भंसाली की ऐतिहासिक और न ही रोहित शेट्टी की मसाला l पर रणवीर को हर किरदार में फिट होने में मज़ा आता है और आलिया को मुम्बईया टपोरी बोली बोलने में l फिल्म का प्रीमियर हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ जहां काफ़ी तालियां मिली हैं l मुंबई पुणे से आई खबरों के मुताबिक एडवांस बुकिंग भी ठीक ठाक शुरू हुई है l

करीब दो घंटे 33 मिनिट की इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने एक किसिंग सीन पर कैंची चलाई है l फिल्म का बजट 40 से 45 करोड़ के बीच बताया जाता है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को 13 से 15 करोड़ रूपये के बीच ओपनिंग मिल सकती है l जानकार मानते हैं कि गली बॉय रणवीर की मसाला फिल्मों की तरह बंपर ओपनिंग वाली नहीं है लेकिन दर्शकों का टेस्ट अब बदल चुका है l परफॉर्मेंस बेस्ड राज़ी और उरी जैसी फिल्मों को देखते हुए फिल्म को आगे चल कर बड़ा कलेक्शन मिलने की उम्मीद है l

रणवीर सिंह की फिल्मों की पहले दिन की कमाई

सिंबा – 20 करोड़ 72 लाख रूपये

पद्मावत – 24 करोड़ रूपये ( 5 करोड़ पेड प्रीव्यू के साथ)

बेफिक्रे – 10 करोड़ 36 लाख रूपये

बाजीराव मस्तानी – 12 करोड़ 80 लाख रूपये

आलिया भट्ट की फिल्मों की पहले दिन की कमाई

राज़ी – 7 करोड़ 53 लाख रूपये

डीयर ज़िंदगी – 8 करोड़ 75 लाख रूपये

बद्रीनाथ की दुल्हनिया – 12 करोड़ 25 लाख रूपये

ज़ोया अख्तर की फिल्म में आलिया ने कभी काम नहीं किया लेकिन जब रणवीर के साथ इस डायरेक्टर का कम्बीनेशन दिल धड़कने दो में बना था तो 10 करोड़ 53 लाख रूपये की ओपनिंग लगी थी l

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share