RCB in IPL: इंग्लैंड के जैकब बेथेल का ड्रीम डेब्यू टेस्ट में तूफानी फिफ्टी के बाद IPL में RCB की नई उम्मीद

RCB in IPL: इंग्लैंड के जैकब बेथेल का ड्रीम डेब्यू टेस्ट में तूफानी फिफ्टी के बाद IPL में RCB की नई उम्मीद

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे ब्राइडन कार्स, जिन्होंने मैच में 10 विकेट लिए, और 21 वर्षीय डेब्यूटेंट जैकब बेथेल, जिनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को आसान जीत दिलाई।

चौथे दिन 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान बेथेल ने 37 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल थे। उनकी इस तेजतर्रार पारी ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।

बेथेल की हालिया सफलता ने उन्हें IPL में भी खास जगह दिलाई। उन्हें इस साल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रखा था, लेकिन उनके लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी बड़ी टीमें भी रेस में थीं। आखिरकार RCB ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

अब तक IPL का खिताब नहीं जीत सकी RCB को उम्मीद है कि जैकब बेथेल उनके लिए गेमचेंजर साबित होंगे। उनकी ऑलराउंड क्षमता और हालिया प्रदर्शन उन्हें टीम का अहम हिस्सा बना सकती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share