Rapper Cardi B: ये मशहूर सिंगर बनेंगी तीसरी बार मां, पति से तलाक लेने की प्लान‍िंग के बीच, प्रेग्नेंसी ऐलान ने मचाई खलबली…

Rapper Cardi B: ये मशहूर सिंगर बनेंगी तीसरी बार मां, पति से तलाक लेने की प्लान‍िंग के बीच, प्रेग्नेंसी ऐलान ने मचाई खलबली…

Rapper Cardi B: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी के बीच फिल्म इंडस्ट्री से एक और गुड न्यूज सामने आई है। अमेरिका की मशहूर रैपर कार्डी बी जल्द ही मां बनने जा रही हैं। इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की। हैरानी की बात यह है कि कार्डी ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से एक दिन पहले अपने पति ऑफसेट से तलाक लेने की अर्जी दी थी। इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने अपने आने वाले बच्चे की घोषणा बेहद ही खास अंदाज में की है। प्रेग्नेंसी अनाउंस वाली पोस्ट में रैपर कार्डी बी ने लाल रंग की बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि रैपर कार्डी बी के पहले से 2 बच्चे हैं, जिनकी कस्टडी के लिए एक्ट्रेस ने अर्जी दी हुई है। अब वे अपने तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। आइए उनके इस लुक पर नजर डालते हैं…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर कार्डी बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हर अंत के साथ नई शुरुआत होती है। मैं इस फेज को आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत आभारी हूं। आपने मुझे काफी प्यार दिया। ज्यादा जीवन दिया और सबसे अधिक आपने मेरी शक्ति को नई आशा दी है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे याद दिलाया है कि मैं सब कुछ पा सकती हूं। जिंदगी में उतार-चढ़ाव और मुश्किलों का सामना करना बहुत आसान है, लेकिन आपके भाई और बहन ने मुझे दिखाया कि मेरे जूझना क्यों जरूरी है।’ कार्डी बी के मैनेजर ने बताया है कि रैपर ने अपनी 6 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। उन्होंने 32 साल के पति ऑफसेट से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। अर्जी देने के एक दिन बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। रैपर के पति ऑफसेट से 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी है, जिनकी कस्टडी भी एक्ट्रेस चाहती हैं। वहीं उनके पति ऑफसेट 3 अन्य बच्चों के भी पिता हैं। देखिए तस्वीरें…

बता दें कि रैपर कार्डी बी ने पहली बार साल 2023 में इंस्टा लाइव के दौरान कंफर्म किया था कि वे सिंगल हैं। उनका कहना था कि सितंबर 2017 में शादी के बाद से उनके पति ऑफसेट संग रिश्ते बिगड़ने लगे थे। एक्ट्रेस का आरोप था कि ऑफसेट उनके साथ बेवफाई कर रहे हैं। इसके बाद 2018 में रैपर ने अलग होने की घोषणा की। साल 2020 में कार्डी बी ने तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन उस वक्त अर्जी को रद्द कर दिया गया था। अब रैपर ने दोबारा पति ऑफसेट से तलाक की अर्जी दी है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share