Rapper Badshah News: रैपर 'बादशाह' का पुलिस ने काटा मोटा चालान, ये बड़ी लापरवाही सिंगर को पड़ी तगड़ी भारी…

Rapper Badshah News: रैपर 'बादशाह' का पुलिस ने काटा मोटा चालान, ये बड़ी लापरवाही सिंगर को पड़ी तगड़ी भारी…

Rapper Badshah News: मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर रैपर “बादशाह” को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. हाल ही में  रैपर बादशाह उस समय इंटरनेट पर छा गए, जब ऐसी खबरें आईं कि उनकी कार पर कई ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए मोटा जुर्माना लगाया गया है.

जानकरी के मुताबिक, रैपर बादशाह 15 दिसंबर को गुरुग्राम में सिंगर करण औजला के म्यूजिक इवेंट में गए थे, लेकिन जिस महिंद्रा थार गाड़ी में वह बैठे थे, उसमें नियमों का उल्लंघन किया गया था. जिसमें सड़क के गलत तरफ गाड़ी चलाने, तेज संगीत बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने शामिल है. इसलिए उन पर 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. अब रैपर ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से इनकार किया और कहा कि उनके पास थार नहीं है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा, “भाई, थार तो है नहीं मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन. मुझे सफेद वेलफायर में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां चाहे गेम.”

बता दें कि, गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “थार पानीपत के एक व्यक्ति दीपेंद्र हुडा के नाम पर पंजीकृत था और वह इसे चला रहा था. खतरनाक ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग सहित मोटर वाहन अधिनियम की तीन धाराओं के तहत हुडा के खिलाफ कुल ऑनलाइन जुर्माना 15,500 का था. बादशाह शोबिज की दुनिया में एक पॉपुलर नाम हैं. उन्हें ‘सोलमेट’, ‘कर गई चुल’, ‘गेट अप जवानी’, ‘मैं आगया’, ‘डीजे वाले बाबू’, ‘सनक’, ‘नैना’, ‘गर्मी’ और ‘अख लड़ जावे’ जैसे कई हिट ट्रैक देने के लिए जाना जाता है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share