Ramniwas Rawat News: रामनिवास रावत का इस्तीफा हुआ मंजूर, अब किसे मिलेगी वनमंत्री की कुर्सी, ये नाम सबसे आगे

Ramniwas Rawat News: रामनिवास रावत का इस्तीफा हुआ मंजूर, अब किसे मिलेगी वनमंत्री की कुर्सी, ये नाम सबसे आगे

Ramniwas Rawat News: मध्यप्रदेश के राजनीति बड़ी खबर सामने आई है. वन मंत्री रामनिवास रावत(Forest Minister Ram Niwas Rawat) का इस्तीफा  मंजूर हो गया है. विजयपुर उपचुनाव(Vijaypur by-election) में हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

दरअसल, विजयपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत(Forest Minister Ram Niwas Rawat) भारी मतों से हार गए थे. विजयपुर उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.  कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7228 वोटों से वन मंत्री रामनिवास रावत को हराया था.

विजयपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव पर विदेश दौरे पर होने के कारण उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था. उनके लौटने के बाद उन्होंने 2 दिसंबर को रामनिवास रावत का इस्तीफा अनुशंसा के लिए राज्यपाल मंगूभाई पटेल के पास भेजा था. अब 12 दिन बाद वन मंत्री रावत का इस्तीफा मंजूर हो गया है.  राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रावत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. 

वहीँ, अब रावत के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि बीजेपी उन्हें कौन सी जिम्मेदारी देने वाली है. इसके साथ ही सियासी गलियारों में अब नये वन मंत्री को लेकर चर्चा होने लगी है. माना जा रहा है पूर्व वन मंत्री नागर सिंह चौहान और विजय शाह को वन मंत्री की कुर्सी मिल सकती है. नागर सिंह चौहान अलीराजपुर से विधायक हैं। नागर की पत्नी अनीता सिंह चौहान रतलाम से बीजेपी सांसद हैं. वहीँ हरसूद विधायक कुंवर विजय शाह मोहन सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री हैं. शिवराज सिंह चौहान की सरकार में विजय सिंह वनमंत्री की जिम्मेदारी संभान चुके हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री व रहली विधानसभा से 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव का नाम सुर्खियों में आ गया है. वनमंत्री के लिए भार्गव के नाम पर मुहर लग सकती है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share