Ramniwas Rawat News: कैबिनेट मंत्री से ठगी को कोशिश, BJP संगठन मंत्री का PA बन मांगे 5 लाख, यूं हुआ खुलासा

Ramniwas Rawat News: कैबिनेट मंत्री से ठगी को कोशिश,  BJP संगठन मंत्री का PA बन मांगे 5 लाख, यूं हुआ खुलासा

Ramniwas Rawat News: भोपाल: ठगों के हौसले बुलंद हो चुके है. सेलिब्रिटी हो या कोई आम आदमी को किसी को भी नहीं छोड़ रहे है. ताजा मामला मध्य प्रदेश से मामला सामने आया है. यहाँ कैबिनेट मंत्री के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की कोशिश की गयी है. मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत को ठग ने कॉल कर 5 लाख रुपए की डिमांड की. 

कैबिनेट मंत्री से ठगी की कोशिश 

जानकारी के मुताबिक़, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के मोबाइल पर अनजान नंबर से कई बार कॉल आया. फिर जब रामनिवास रावत ने बात की तो कॉलर ने खुद को भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का पीए बताया. उसने कहा विजयपुर उपचुनाव में कुछ लोगों की व्यवस्था करानी है. उसके सम्बन्ध में उसने 5 लाख रुपए की मांग की. लेकिन उन्होंने अनदेखा कर दिया.

महामंत्री का पीए बनकर की बात 

इतना ही नहीं जब मंत्री रामनिवास रावत उसकी बात में नहीं आये तो ठग ने अपने किसी साथी को महामंत्री बीएल संतोष बना कर रामनिवास रावत से बात भी कराई. रामनिवास को उनपर शक हुआ. उन्होने फ़ौरन बीएल संतोष के पीए को फोन लगाया. बीएल संतोष के पीए ने बताया कि उनकी तरफ से कोई कॉल नहीं किया गया. 

जांच जारी 

मंत्री को पता चला कि ये कॉल फर्जी है और उनसे ठगी की कोशश जा रही है. उसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई. भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त सुजीत तिवारी ने मामले की जांच शुरू की और कॉल ट्रेस कर आरोपी का पता लगाया. मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने इंदौर से हिरासत में लिया है. फ़िलहाल जांच जारी है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share