Rajysabha Chunav: सीजी से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए बीजेपी के देवेंद्र प्रताप सिंह

Rajysabha Chunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के द्विवार्षिकी निर्वाचन में देवेंद्र प्रताप सिंह आज निर्वाचित घोषित किए गए। देवेंद्र प्रताप सिंह को निर्वाचित होने पर निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदाय किया। निर्वाचन के बाद उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके विधान सभा स्थित कक्ष में सौजन्य भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष ने देवेंद्र प्रताप सिंह को निर्वाचित होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे ।
जानिए.. कौन हैं छत्तीसगढ़ से नए राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह
देवेंद्र प्रताप लैलूंगा ( रायगढ़) के गोंड (आदिवासी) राजा हैं। उनके के पिता स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंह का बतौर विधायक दो दशक से भी अधिक कार्यकाल रहा। सुरेन्द्र कुमार सिंह कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते थे। स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंह एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। करीब 20 वर्ष पहले देवेन्द्र प्रताप ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया और तब से पार्टी के लिए समर्पित बने हैं। बीते पंचायत चुनाव में देवेन्द्र प्रताप ने चुनाव लड़ा था। अभी वे जिला पंचायत के सदस्य हैं। देवेन्द्र प्रताप की साफ-सुथरी छवि है। लैलूंगा से वे विधानसभा के लिए टिकट के दावेदार थे।
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का पूरा जीवन परिचय पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें