Rajya Sabha Elections: CG में बदला राज्‍यसभा की सीटों का समीकरण: जानिए..किसके हिस्‍से अब कितनी सीट, क्‍या है सीटों का गणित

Rajya Sabha Elections: CG में बदला राज्‍यसभा की सीटों का समीकरण: जानिए..किसके हिस्‍से अब कितनी सीट, क्‍या है सीटों का गणित

Rajya Sabha Elections: रायपुर। विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ ही छत्‍तीसगढ़ में राज्‍यसभा की सीटों का भी समीकरण बदल गया है। प्रदेश में राज्‍यसभा की कुल 5 सीटे हैं। फिलहाल इसमें से 4 सीट कांग्रेस के पास है, जबकि एक सीट भाजपा के पास है। भाजपा की इस सीट से राज्‍यसभा की सदस्‍य सरोज पांडेय का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस सीट के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। विधानसभा विधायकों की संख्‍या के लिहाज से यह सीट भाजपा के पास ही रहेगी। राज्‍यसभा की सीटों और चुनाव को लेकर पढ़‍िए एनपीजी की यह रिपोर्ट

जानिए… कैसे तय होता है राज्‍यसभा की कितनी सीट किस पार्टी को मिलेगी

राज्‍यसभा के सीटों का समीकरण जानने से पहले यह बता दें कि राज्‍यसभा के सदस्‍यों का चुनाव विधानसभा के सदस्‍य (विधायक) करते हैं। राज्‍यसभा संसाद का कार्यकाल 6 साल का होता है। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में कुल सदस्‍यों की संख्या 90 है। वहीं, राज्‍यसभा के सीटों की संख्‍या 5 है। यानी 18 विधायकों पर राज्‍यसभा की एक सीट है। 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों की संख्‍या के हिसाब से प्रदेश में राज्‍यसभा की सीटों का मापदंड 3-2 का रहता था। वजह यह है कि 2018 से पहले ज्‍यादातर समय भाजपा विधायकों की संख्‍या 50 के आसपास और विपक्षी सदस्‍यों (कांग्रेस, बसपा, जकांछ व निर्दलीय) की संख्‍या 40 रही है।

2018 का विधानसभा चुनाव हुआ तब भाजपा के कोटे से राज्‍यसभा के 3 और कांग्रेस के कोटे से 2 सदस्‍य थे। 2018 में कांग्रेस के 68 विधायक चुन कर आए। उप चुनावों के बाद यह संख्‍या बढ़कर 72 तक पहुंच गई, जबकि भाजपा के 15, बसपा के 2 और जकांछ के 7 विधायक चुने गए थे। ऐसे में 2018 से 2023 के बीच खाली हुई राज्‍यसभा की चारों सीटें कांग्रेस के पाले में चली गई है।

अब क्‍या रहेगा राज्‍यसभा की सीटों का समीकरण

2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के 54 विधायक चुने गए हैं। वहीं, कांग्रेस के 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) का एक विधायक है। 18 विधायकों पर राज्‍यसभा की एक सीट के हिसाब से भाजपा के हिस्‍से में 3 सीट आ रही है। वहीं, कांग्रेस व गोंगपा के मिलाकर 36 विधायक हो रहे हैं। यानी 2 सीट विपक्ष को मिल सकता है।

छत्‍तीसगढ़ के मौजूदा राज्‍यसभा सांसद और उनका कार्यकाल

क्रमांकराज्‍यसभा सदस्‍य पार्टी कार्यकाल
1.सरोज पाण्डेयभाजपा02 अप्रैल 2024
2.फूलोदेवी नेतामकांग्रेस09 अप्रैल 2026
3.कवि तेजपाल सिंह तुलसीकांग्रेस09 अप्रैल 2026
4.राजीव शुक्लाकांग्रेस29 जून 2028
5.रंजीत रंजनकांग्रेस29 जून 2028

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share