Rajnandgaon News: तेज रफ्तार मोटर साइकिल खंभे से टकराई, दो युवकों की मौत…

Rajnandgaon News: तेज रफ्तार मोटर साइकिल खंभे से टकराई, दो युवकों की मौत…

Rajnandgaon News राजनांदगांव। तेज रफ्तार मोटर साइकिल सड़क किनारे खंभे से जा टकराई। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार को नगर निगम कार्यालय के सामने सुबह छह बजे की है। दोनों युवक स्टेशनपारा के रहने वाले थे।

20वर्षीय आयुष रनसुरे और 21 वर्षीय प्रतीत स्वामी शनिवार को मोटर साइकिल में घूमने के लिए निकले थे। नगर निगम कार्यालय के समीप बिजली खंभे से मोटर साइकिल टकरा गई। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल दो भागों में बंट गई। आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

0 दिवाली की खुशी मातम में बदली

दोनों परिवार में दिवाली की खुशी मातम में बदल गई। दोपहर को पीएम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल खंभे से टकराने से दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई थी। इधर, बिजली खंभा भी ठोकर के बाद टेढ़ा हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटर साइकिल की गति अधिक थी। दोनों युवक चिखली ओवर ब्रिज से उतरकर शहर की ओर आ रहे थे। गति अधिक होने के कारण युवक मोटर साइकिल को नियंत्रित नहीं कर पाए। मामले में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share