Rajnandgaon News: नवविवाहिता का मिला शव, दो माह पूर्व हुई थी शादी, मायके पक्ष का आरोप, दामाद ने मारा…

Rajnandgaon News: नवविवाहिता का मिला शव, दो माह पूर्व हुई थी शादी, मायके पक्ष का आरोप, दामाद ने मारा…

Rajnandgaon News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नवविवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की लाश उसके घर के कमरे में पंखे से लटकते मिली। इस जानकारी के बाद मायके पक्ष के लोगों ने थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा मचाये। बता दें कि मृतिका की शादी दो माह पहले ही हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सलोनी निवासी भूमिका दुबे (24 वर्ष) की शादी 22 जनवरी 2025 को घुमका निवासी सोनल द्विवेदी (28 वर्ष) के साथ हुई थी। सोनल द्विवेदी ड्राइवरी का काम करता है। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनका दामद सोनल उनकी बेटी से पैसो की मांग को लेकर मारपीट करता था। पैसे नहीं देने पर धमकी देता था कि वो पहले भी जेल जा चुका है जो करना है कर ले। आरोपी घुमका के पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी का बेटा है।

22 मार्च की शाम भूमिका की लाश ससुराल के कमरे में फंदे से लटकती मिली। मायके पक्ष के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया।

मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनका दामाद उनकी बेटी से मारपीट करता था। उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्की उनके दामाद ने उसे मारा है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद सोनल द्विवेदी को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले में दोनों पक्ष से पूछताछ की जा रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share