Rajasthan Railway Job Scam: नहीं बख्शे जाएंगे रेलवे भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले आरोपी, CBI ने शुरू की जांच

Rajasthan  Railway Job Scam: नहीं बख्शे जाएंगे रेलवे भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले आरोपी, CBI ने शुरू की जांच

Rajasthan Railway Job Scam: पश्चिम मध्य रेलवे मंडल में फर्जी नौकरी के मामले में सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीबीआई ने अब तक 3 रेलवे कर्मचारियों समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, यह मामला पश्चिम मध्य रेलवे मंडल से जुड़ा है, जहां रेलवे भर्ती परीक्षा की लिखित और फिटनेस परीक्षा में डमी उम्मीदवारों को बैठाकर नौकरी प्राप्त करने की शिकायतें आई थीं. इस बारे में रेलवे की विजिलेंस टीम ने जांच की और रेलवे मंडल को इसकी जानकारी दी. जांच के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया गया है.

7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

विजिलेंस टीम और रेलवे जांच कमेटी की जांच के बाद, सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन आरोपियों में रेलवे के विभिन्न कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें मालगाड़ी प्रबंधक राजेंद्र मीणा, सपना मीणा (खलासी हेल्पर), तकनीकी पद पर तैनात चेतराम मीणा और लक्ष्मी मीणा शामिल हैं. इसके अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

ऐसे सामने आया फर्जी नौकरी का मामला

कोटा रेल मंडल में फर्जी नौकरी के मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला कर्मचारी सपना मीणा के पति ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने 15 लाख रुपये देकर रेलवे भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट में डमी उम्मीदवारों को शामिल करवाकर नौकरी हासिल की है. सपना मीणा के पति ने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में अन्य रेलवे कर्मचारी भी शामिल हैं. उनके आरोप के बाद, कोटा रेल मंडल के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की.

घोटाले की CBI के हाथ

रेलवे में फर्जी नौकरी के घोटाले में अब सीबीआई ने सक्रियता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है. पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक सौरभ जैन ने जानकारी दी कि सीबीआई ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. इसके अलावा, सीबीआई ने लक्ष्मी मीणा और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और जांच को आगे बढ़ाया है. इस मामले में सीबीआई की एंट्री से घोटाले की गंभीरता और बढ़ गई है. पहले इस मामले की जांच रेलवे विजिलेंस टीम द्वारा की जा रही थी, लेकिन अब सीबीआई ने अपना दखल देकर मामले को और भी गहरे स्तर पर खंगालने का निर्णय लिया है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share