Raipur Teacher suspended: हेड मास्टर से विवाद करना शिक्षिका को पड़ गया भारी, मिली निलंबन की सजा

Raipur Teacher suspended: हेड मास्टर से विवाद करना शिक्षिका को पड़ गया भारी, मिली निलंबन की सजा

Raipur Teacher suspended: रायपुर। प्राचार्य से विवाद करने वाली शिक्षिका को निलंबित किया गया है। लगातार विवाद के चलते शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा था। प्राचार्य की शिकायत पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। जांच रिपोर्ट में मामले की पुष्टि होने पर महिला शिक्षिका के निलंबन की कार्यवाही की गई है।

शासकीय भागीरथी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाला आरंग जिला रायपुर में श्वेत लता गुप्ता शिक्षिका एलबी के पद पर पदस्थ है। स्कूल के प्रधान पाठक ने शिक्षिका श्वेत लता गुप्ता के विरुद्ध बीते कई वर्षों से विद्यालय में लगातार विवाद करने जिससे स्कूल में अध्यापन व्यवस्था प्रभावित होने संबंधी शिकायत विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग से की थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामला संज्ञान में आने पर प्रकरण की जांच शुरू करवाई। जांच प्रतिवेदन विभाग में प्रस्तुत किया गया।

शिकायत की जांच को लेकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के पूर्व नैसर्गिक न्याय सिद्धांत के तहत सुनवाई की गई। सुनवाई में मौखिक बयान स्वीकार करने योग्य नहीं होने पर प्रकरण के संबंध में जांच की पुष्टि हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार श्वेतलता गुप्ता,शिक्षक एलबी का कार्य के प्रति गंभीर न होने, सिविल सेवा आचरण नियम की उपेक्षा, स्कूल के शैक्षणिक वातावरण को बिगाड़ने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी।

जांच कमेटी की रिपोर्ट व अनुशासनहीनता के चलते शिक्षक एलबी श्वेतलता गुप्ता शाशकीय भागीरथी कन्या पूर्व माध्यमिक शाला को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ नियत किया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share