Raipur News: मोबाइल देखने में बिजी थी पत्नी, गुस्साए पति ने दूसरी मंजिल से दिया धक्का…

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। काम से लौटे पति को पत्नी मोबाइल पर बिजी मिली। इस बात से गुस्साएं पति ने पत्नी को मकान के दूसरी मंजिल में खिंचते हुये ले गया और वहां से उसे धक्का दे दिया। घटना के बाद महिला को आस-पड़ोस के लोगों ने उठाया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल ये पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के विकास नगर का है। सुनील जनबंधु बीती रात काम करके अपने घर लौटा था। इस दौरान पत्नी उसे मोबाइल पर बिजी मिली। सुनील ने पत्नी को दो-तीन बार खाना देने को कहा, पत्नी ने पति की बात को अनदेखा कर दिया और मोबाइल चलाते रही। इस बात से गुस्साएं पति ने पत्नी को खिंचते हुये दूसरी मंजिल की बालकानी में ले गया और वहां से उसे नीचे फेंक दिया।
महिला के नीचे गिरते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने आरोपी सुनील जनबंधु को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना के संबंध में पूछताछ कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि महिला को गंभीर चोट लगी है। महिला का उपचार निजी अस्पताल में जारी है।






