Raipur News: शगुन फार्म के पार्किंग से लग्जरी कार चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

Raipur News: शगुन फार्म के पार्किंग से लग्जरी कार चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

Raipur News: रायपुर। शगुन फार्म के पार्किंग से लग्जरी कार की चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर ही 54 लाख की टोयटा कैमरी कार को चुराया था। आरोपियों में अब्दुल शहबाज नारकोटिक एक्ट व मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है। 

दरअसल, पीड़ित आशीष जैन ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपनी कंपनी के नाम से 29 दिसम्बर को एक काले रंग की टोयटा कैमरी कार क्रमांक सीजी/04/एम एम/6000 खरीदा था। 30 नवम्बर को रात 10.40 बजे अपने घर से उक्त कार को लेकर व्हीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म बर्थ-डे पार्टी में गया था तथा वैलेट पार्किंग में अपनी कार की चाबी देकर कार को पार्किंग में लगाने के लिए वैलेट पार्किंग संजय झा को दिया। जिसने उसे गाडी पार्किंग की पर्ची दी।

प्रार्थी कार्यक्रम में शामिल होने चला गया तथा वैलेट पार्किंग के ड्राईवर मन्नु दीप कार को पार्किंग में ले गया। प्रार्थी रात करीब 02.30 बजे बर्थ-डे पार्टी से बाहर निकला और वैलेट पार्किंग को दिये गये पर्ची को वापस देकर अपनी कार को लाने के लिए बोला तो वैलेट पार्किंग के चालक द्वारा उसकी कार को पार्किंग में नही होना बताया। प्रार्थी और वैलेट पार्किंग के चालकों द्वारा कार को ढूंढ़ने पर कार नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर कार को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 778/24 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व शुगन फार्म के वाहन पार्किंग में कार्यरत कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। टिकरापारा निवासी अब्दुल शहबाज एवं आकाश कुमार गुप्ता को पकड़कर कड़ाई सेे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा वाहन चोरी की बात काबुल की।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की टोयटा कैमरी कार कीमत 54 लाख रूपये को जब्त किया गया। आरोपी अब्दुल शहबाज पूर्व में नारकोटिक एक्ट एवं मारपीट के प्रकरण में थाना टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुुका है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

01. अब्दुल शहबाज पिता अब्दुल सलीम उम्र 25 साल निवासी आर्य मंदिर के पास संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

02. आकाश कुमार गुप्ता पिता विमल प्रसााद गुप्ता उम्र 25 साल निवासी आर्य मंदिर के पास संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share