Raipur News: गोद में बैठने वाली गर्ल रशियन नहीं, 30 जनवरी को पहुंची थी रायपुर…कार सवार युवक निकला सरकारी अधिकारी…

Raipur News: गोद में बैठने वाली गर्ल रशियन नहीं, 30 जनवरी को पहुंची थी रायपुर…कार सवार युवक निकला सरकारी अधिकारी…

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर में पांच फरवरी की देर रात तेलीबांधा के वीआईपी रोड़ में एक एक्सीडेंट हुआ जो काफी चर्चा का विषय रहा। दरअसल, चर्चा इसलिए हुई क्योंकि एक्सीडेंट करने वाली कार को एक विदेशी युवती एक शख्स की गोद में बैठकर चला रहा थी। घटना के बाद विदेशी युवती नशे में धुत्त दिखी और सड़क पर जमकर गाली-गलौज व हंगामा कर रही थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने मामले में युवती और कार सवार एक युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि लड़की रशियन नहीं बल्कि उज्बेकिस्तान की रहने वाली है। और 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर रायपुर पहुंची थी। रायपुर में किसी होटल में वो ठहरी थी।

घटना वाली रात युवती वीआईपी रोड़ स्थित एक क्लब में अपने दोस्त के साथ पहुंची थी। यहां से वो 5 फरवरी की रात डे़ढ़ बजे भारत सरकार नेम प्लेट की कार में सवार होकर एक व्यक्ति के साथ रायपुर की तरफ जाने के लिए निकली थी।

इसी बीच वीआईपी चौक के मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार तीन युवक घायल हो गये। घायल तीनों युवकों को उपचार के लिए तत्काल मेकाहारा लाया गया। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और फिर कार सवार लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि कार की चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था और उस शख्स की गोद पर युवती बैठी हुई थी, जो कार चला रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बार बार अपना फोन मांग रही थी। इस दौरान उसका साथी बार बार उसे चुप करा रहा था। फिर युवती और कार सवार व्यक्ति को पुलिसवाले थाने चलने को कहते हुये भी दिख रहे है।

युवती और युवक की हुई पहचान

इस मामले में कार सवार दोनों की पहचान हो गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि युवती उज्बेकिस्तान की निवासी नोदिरा ताशकंद 29 है और 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर रायपुर पहुंची थी। कार सवार व्यक्ति की पहचान डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य निवासी महावीर नगर के रूप में हुई है।

फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है आज पुलिस मामले में कोर्ट में पेश करेगी, जिसके बाद युवती को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। फिलहाल युवती रायपुर में क्या करने पहुंची थी और डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक से उसके क्या संबंध है। इसकी जांच की जा रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share