Raipur News: वोटिंग से पहले चली गोली, मचा हड़कंप, उर्स के दौरान विवाद…

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की रात गोली चल गई। बताया जा रहा है कि गोलबाजार हलवाई लाइन स्थित दरगाह हजरत सैय्यद कुतुब शाह वाली में उर्स के दौरान गोली चली। वोटिंग से एक दिन पहले फायरिंग की घटना से राजधानी में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र की है। रविवार रात 11 से 12 बजे के बीच हलवाई लाइन स्थित दरगाह में उर्स के दौरान लोगों की भीड़ मौजूद थी। बताया जा रहा है कि उर्स चादर निकालने के दौरान कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ और फिर किसी ने गोली चला दी। ग़नीमत ये रही की गोली किसी को नहीं लगी। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
गोलबाजार, मौदहापारा थाने की पुलिस दौड़ते भागते मौके पर पहुंची। इधर, आचार संहिता के दौरान गोली चलने की घटना के बाद एसएसपी, शहर एएसपी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मामले में दो संदेहियों को पकड़ा गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी से पुलिस को कुछ फुटेज मिले है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।