Raipur News: मेयर के बेटे ने सड़क में काटा केक, देर रात की आतिशबाजी, महापौर ने मांगी माफी…

Raipur News: मेयर के बेटे ने सड़क में काटा केक, देर रात की आतिशबाजी, महापौर ने मांगी माफी…

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में मेयर के बेटे का बीच सड़क पर केक काटने और फटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद से कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। हालांकि रायपुर मेयर मीनल चौबे ने बेटे के द्वारा सड़क पर केक काटने को लेकर मीडिया में बयान देते हुये मांफी मांगी हैं। कहा कि बेटे से गलती हुई छमा करें।

दरअसल, 28 फरवरी को मेयर के बेटे मेहुल चौबे का जन्मदिन था। चंगोरा भाटा इलाके में देर रात मेहुल के दोस्तों ने जन्मदिन मनाया। इस दौरान युवकों ने सड़क पर आतिशबाजी की और केक भी काटा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

इधर, कांग्रेस के प्रवक्ता धनजय सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुये लिखा, अभी तो शुरू हुआ हैं आगे आगे देखिये होता हैं क्या…

वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मीडिया से कहा कि राजा हो या रंक नियम सबके लिए है। पुलिस को इस मामले में भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि बीते शुक्रवार को ही छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रटरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में बैठक लेकर यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति हो यदि सड़कों पर जन्मदिन, व सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध करता है तो तो उसके खिलाफ एंटी एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share