Raipur News: श्री शिवम में बुर्खा पहनकर चोरी, दुकान का कर्मचारी ही निकला मुख्य आरोपी, चोरी के 30 लाख में से 17 लाख बरामद

Raipur News: श्री शिवम में बुर्खा पहनकर चोरी, दुकान का कर्मचारी ही निकला मुख्य आरोपी, चोरी के 30 लाख में से 17 लाख बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित श्री शिवम शो रूम में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दुकान का कर्मचारी ही इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड निकला है। आरोपी ने अपने मामा समेत 4 लोगों के साथ मिलकर शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी बरामद कर लिया है। हालांकि चोरी 30 लाख की हुई थी और पुलिस ने सिर्फ 17 लाख ही जब्त किया है।

जानिए घटनाक्रम

दरअलस, 31 मार्च की देर रात पंडरी स्थित श्री शिवम में 30 लाख नगदी की चोरी हुई थी। शो रूम के संचालक संजय राठी ने इसकी शिकायत थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई थी। पंडरी जहां पर तीन थाने पंडरी थाना, देवेन्द्र नगर थाना और मोवा थाना कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बाद भी इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा था। इधर, इस मामले को आईजी अमरेश मिश्रा ने प्रमुख्ता से लिया और जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।

घटना को आईजी ने गंभीरता से लिया 

क्राइम एंड साइबर व सिविल लाइन थाना की संयुक्त पुलिस ने शो रूम के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। साथ ही दुकान के हर-एक कर्मचारी से पूछताछ की। इसी दौरान पता चला कि दुकान का एक कर्मचारी जिसका नाम राजेश टंडन है, उसके पैर में घटना वाले दिन ही चोट लगी है और शो रूम नहीं आ रहा है। पुलिस ने बिना देरी किये संदेही राजेश टंडन को हिरासत में लिया और पूछताछ की। शुरूआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, फिर टूटकर चोरी करने की बात कबूल किया।

कैश देखकर कर्मचारी का मन डोला

आरोपी राजेश टंडन ने पुलिस को बताया कि वो शो रूम वाले काॅम्प्लेक्स में टाइटन वाॅच की फ्रेंचाइजी काउंटर में काम करता था। उसे पता था कि शो रूम में बड़ी मात्रा में कैश रखा होता है। राजेश को ये भी पता था कि कहां-कहा सीसीटीवी कैमरा लगा है और किस जगह पर नहीं लगा है। कैश को देखकर उसकी नियत डोल गई और उसने अपने मामा व अपने दो साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।

बुर्का पहनकर चोरी

प्लानिंग के तहत ही 31 मार्च को शो रूम बंद होने से पहले बुर्का पहनकर घुसा और सुरक्षित स्थान पर छिप गया। दुकान बंद होने के बाद कैश काउंटर में पहुंचा। जैसे ही शो रूम बंद हुआ आरोपी कैश काउंटर से 30 लाख नगदी लेकर छत के उपर पहुंच गया और रस्सी की मदद से नीचे उतरने लगा। इसी बीच फिसलकर सीधे नीचे गिर गया और उसका पैर टूट गया।

चोरी की घटना के बाद अपने तीन साथियों के साथ भाग निकला। पुलिस ने मामले में राजनांदगांव और चिखली धरसींवा निवासी मोहनीश श्रीवास्तव, सुरेश दीवान, प्रेम बघेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन को महाराष्ट्र और मुख्य सजिशकर्ता राजेश को अस्पताल से पकड़ा है।

आरोपियों के कब्जे से 30 लाख कैश में से सिर्फ 17 लाख ही पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि आरोपियों ने अभी ये नहीं बताया है कि बाकी के रूपयों का क्या किया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01. राजेश टण्डन पिता राम बिलास टण्डन उम्र 26 साल निवासी ग्राम धोधा हथबंद थाना हथबंद जिला बलौदा बाजार। हाल पता – किराये का मकान आदर्श नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर।

02. परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम बघेल पिता चिंताराम बघेल उम्र 32 साल निवासी भीलोनी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर। हाल पता – मंदिर हसौद थाना के पीछे नाना सेलहन सिंह का मकान मंदिर हसौद जिला रायपुर।

03. मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव उम्र 33 साल निवासी चिखली प्यारे लाल चौक राजनांदगांव चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव। हाल पता फ्लैट नंबर डी 609 अविनाश आशियाना कबीर नगर थाना कबीर नगर रायपुर।

04. सुरेश कुमार दीवान पिता मोहन लाल दीवान उम्र 31 साल निवासी ग्र्राम जामली पोस्ट पाठसिवनी थाना छुरा जिला गरियाबंद। हाल पता – किराये का मकान दुर्गा चौक संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share