Raipur News: फैशन डिजाइनर को पांच लड़कियों ने बेदम पीटा, बाथरूम से बाल खिंचकर निकाले और करने लगे मारपीट, नगदी-ज्वेलरी गायब

Raipur News: फैशन डिजाइनर को पांच लड़कियों ने बेदम पीटा, बाथरूम से बाल खिंचकर निकाले और करने लगे मारपीट, नगदी-ज्वेलरी गायब

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फैशन डिजाइनर को पांच लड़कियों ने घर में घुसकर बेदम पीट दिया। घटना के दौरान पीड़िता बाथरूम में नहा रही थी। इसी बीच पांच लड़कियां घर में घुसी और बाथरूम के दरवाजे को धक्का मारकर नहा रही फैशन डिजाइनर को बाल खींचकर निकले और मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं पीड़िता का मोबाइल भी आरोपी लड़कियों ने तोड़ दिया। इस घटना के बाद पांचों युवती घर में रखे कैश और सोने की अंगूठी व चैन अपने साथ ले गये। पीड़िता ने इसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई है।

पीड़िता रहनुमा की शिकायत 

वह बोलनगीर उडीसा की रहने वाली है। पिछले सात वर्ष से रायपुर में रहकर फैशन डिजाईनर का काम कर रही है। एक माह से भावना नगर खम्हारडीह में किराये के मकान में रह रही है। रायपुर में रहते हुए अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिध्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन, रानी साहू से पिछले चार सालों से जान पहचान है।

3 अप्रैल की शाम 4 से 5 बजे के बीच उसे कोमल जैन ने फोन किया और कहा कि वो उसके घर आ रही है। इसके बाद शाम 6 बजे वो नहाने चली गयी। तभी अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन, रानी साहू घर के अंदर घुसी और बाथरूम के दरवाजा को पैर से धक्का देकर खोल दिए, फिर बाल खींचकर हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। मारपीट करने के दौरान गले में पहनी सोने की चैन गिर गई। घटना के समय घर में मौजूद सहेली चंचल आहूजा ने विरोध किया तो उसे भी धक्का दे दिए।

कैश-ज्वेलरी गायब

पीडिता ने बताया कि मारपीट की घटना में गला, सिर और चेहरे पर चोट लगी है। आरोपी लड़कियों के जाने के बाद घर में देखी तो 5 नग सोने की अंगुठी, सोने की चैन व 30 हजार कैश गायब था। घर का सामान भी बिखरा हुआ था।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share