Raipur News: बीच सड़क में काटा केक, दोनों तरफ की गाड़िया रोक की जमकर आतिशबाजी, देखें वीडियो…

Raipur News: रायपुर। राजधानी में पुलिस सुरक्षा की पोल खोलने वाला एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कुछ युवक हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे सड़क के बीचों बीच केक काटते और आतिशबाजी करते दिखाई दे रहे है। युवकों के हुड़दंग के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया।
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला रायपुरा चौक का है। सोमवार की देर रात कुछ युवक रायपुरा चौक ओवर ब्रिज के नीचे सड़क जाम कर जन्मदिन मना रहे थे। इस चौक से बड़ी संख्या में ट्रक, हाइवा समेत अन्य वाहन गुजरते है। जन्मदिन पार्टी के दौरान सड़क में लंबा जाम लग गया था। वीडियो में आप देख सकते है कि युवक कार के उपर केक रखकर सड़क पर आतिशबाजी कर रहे थे।
जानकारी मिली है कि करीब आधा घंटे तक युवकों ने आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर जन्मदिन मनाये। इस दौरान वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
फिलहाल युवकों के बीच सड़क में हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। देखना अब ये होगा कि रायपुर पुलिस ऐसे हुड़दंग करने वालों पर क्या कार्रवाई करती है। नीचे देखें वीडियो…