Raipur News: कमल विहार में घर दिलवाने के नाम पर 90 लाख की ठगी, युवती और युवक गिरफ्तार

Raipur News: कमल विहार में घर दिलवाने के नाम पर 90 लाख की ठगी, युवती और युवक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने कमल विहार में घर दिलाने के नाम पर पिछले दो सालों से चूना लगा रहे बहन भाई को गिरफ्तार कियाा है। मामले का मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी अभय यादव ने चेतना यादव और उसके भाई निहाल यादव के साथ मिलकर लालपुर में रियल स्टे्स कंट्र्क्शन के नाम पर ऑफिस खोलकर करीब 33 लोगों से ठगी की थी। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। 

जानिए मामला

दरअसल, शिकायतकर्ता सरिता करकाड़े सहित 32 लोगो द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि 2022 से जुलाई 2024 तक अभय कुमार यादव निवासी उडिसा व उसकी साथी चेतना यादव और निहाल यादव तीनों मिलकर कमल विहार सेक्टर-1 में स्वतंत्र मकान व जमीन दिलाने के नाम पर 90,97,000/रु लेकर धोखाधडी की। शिकायत को एसएसपी ने गंभीरता में लिया और जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने पीडितों के बयान पर आरोपी चेतना यादव के बैंक ऑफ बडौदा के खाता क्रमांक- 46738100000613 व निहाल यादव के बैंक ऑफ बडौदा के खाता क्रमांक- 46738100000605 की जांच करने पर आरोपियों द्वारा लोगो से स्वतंत्र मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर रकम प्राप्त करना पाया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 594/24 धारा 318(4), 3(5) भा.न्याय.संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

साथ ही पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर चेतना यादव, निहाल यादव पिता देवप्रसाद यादव उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. चेतना यादव पिता देवप्रसाद यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम लालपुर छपोरा थाना विधानसभा जिला रायपुर छ0ग0

02. निहाल यादव पिता देवप्रसाद यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम लालपुर छपोरा थाना विधानसभा जिला रायपुर छ0ग0

कार्यवाही में निरीक्षक मनोज कुमार साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, एवं थाना टिकरापारा पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share