Raipur News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, 5 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे चूना…

Raipur News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, 5 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे चूना…

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज सायबर की टीम ने राजस्थान से इन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने 77 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिये थे।

दरअसल, पीड़ित अतुल बंसल ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 77 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना विधानसभा में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 324/23 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। अपराध की अग्रिम विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई।

राजस्थान निवासी आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंकों में अलग अलग नाम से खाता खुलवाकर अपने अन्य साथियों की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। आरोपियों को  6 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1 सुरेश गुर्जर पिता रामकुंवार गुर्जर उम्र 34 वर्ष पता सरसडी थाना केकड़ी, अजमेर राजस्थान

2 अभिषेक जैन पिता धर्मीचंद जैन उम्र 35 वर्ष पता शाहपुरा, भीलवाड़ा राजस्थान

3 ओमप्रकाश सेन पिता कैलाशचंद सेन उम्र 38 वर्ष पता बड़गांव, भियान, अजमेर राजस्थान

4 सांवरलाल पिता बरदाराम उम्र 38 वर्ष पता सापला केकड़ी, अजमेर राजस्थान

5 बृजेश कुमार पटेल पिता पटेल योगेश भाई उम्र 30 वर्ष वर्तमान पता चंदपोल बाजार, जयपुर, राजस्थान

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share