Raipur: हाईवा हैल्पर की हत्या खुलायाः आरोपी की प्रेमिका से गाली-गलौज, गुस्साए प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट, झाड़ियों में फेंकी लाश…

Raipur: हाईवा हैल्पर की हत्या खुलायाः आरोपी की प्रेमिका से गाली-गलौज, गुस्साए प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट, झाड़ियों में फेंकी लाश…

रायपुर(Raipur)। राजधनी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में झाड़ियों में मिली हाईवा हैल्पर की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या में शामिल नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी किशन राजपूत की प्रेमिका के साथ मृतक रमेश ने गाली गलौज की थी। इस बात से किशन नाराज था। इसी का बदला लेने के लिए उसने रमेश की हत्या कर उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था। 

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 26 नवम्बर को थाना मंदिर हसौद के ग्राम बाहनाकाडी के खदान पारा में अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम, एफएसएल, डॉग स्क्वाड और एआईसीसीयू की संयुक्त घटना स्थल पहुंची। मृतक की पहचान रमेश कोल पिता छोटे कोल उम्र 19 वर्ष पता बघौर जिला सिधी के रूप में की गई। साथ ही पता चला कि दुबे गि‌ट्टी खदान में मृतक हाईवा हेल्पर था। जाँच के दौरान ये भी पता चला कि मृतक को अंतिम बार किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और नाबालिग बालक के साथ देखा गया था।

पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों को पकड़कर बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि किशन राजपूत की प्रेमका को मृतक रमेश ने गाली गलौच किया था जिससे किशन नाराज था। 25 नवम्बर को दरम्यानी रात तीनों खदान पारा खेत के तरफ बैठे थे। किशन व अन्य साथियों ने मृतक को ऐसा न करने समझाईश दी। वाद विवाद बढ़ने पर हाथापाई के दौरान पास मे पड़े लकड़ी के डंडे से मृतक के सर पर वार कात्या कर दिए, फिर शव को झाड़ी में छुपा कर फरार हो गए थे। घटना में प्रयुक्त लकड़ी के डंडी को आरोपियों से बरामद किया गया मृतक के मोबाइल को विधि से संघर्षरत बालक से जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share