Raipur Crime News: डबल मर्डर के 18 दिन बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस…कंबल में मिली युवती की लाश की गुत्थी भी अनसुलझी…

Raipur Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साल के अंत में हुए डबल मर्डर मिस्ट्री अब तक के अनसुलझी है। सिलतरा में मां-बेटी की हत्या को लगभग 18 दिन बीत चुके हैं, इसके बाद भी पुलिस को न तो आरोपियों का कोई सुराग मिला और न ही पुलिस आरोपियों का पता लगाने में कामयाब हुई है।
पुलिस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल अब तक की जांच में हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है। डबल मर्डर के बाद भी हत्यारे खुली हवा में चैन की साँस ले रहे है। पोस्टमार्टम में स्पष्ट है कि दोनों की हत्या की गई। लेकिन कैसे, क्यों और किसने की? जैसे सवाल अब भी बने हुए हैं। मां-बेटी का शव अलग अलग जगहों पर मिला था। क्राइम सीन अलग-अलग होने की वजह से भी पुलिस को जांच में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि सिलतरा के धनेली गांव के एक मकान में मां-बेटी की हत्या की। फिर देर रात महिला के शव को कंमरे में रखकर बेटी की लाश को ले गये और खमतराई क्षेत्र के रावाभांठा स्थित एक सुखे नाले में फेंक कर फरार हो गये।
सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को हो रही परेशानी
दरअसल, 31 दिसंबर 2024 को डबल मर्डर होने के कारण जांच में मुश्किल आ रही है। 31 दिसंबर नये साल के जश्न के कारण उस दिन गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा थी। पुलिस को समस्या ये हो रही है कि गाड़ियों की आवाजाही में किसे संदिग्ध माने और किससे पूछताछ करें। अबतक की जांच में कोई ठोस सबुत सीसीटीवी फुटेजों में भी नहीं मिल पाया है और न ही संदिग्धों के खिलाफ भी कोई ठोस साक्ष्य मिले है।
आसपास के लोगों से पूछताछ
जांच में पता चला है कि महिला के घर में कई लोगों का आना जाना था। घटना वाले दिन भी महिला के घर में कुछ लोग पहुंचे थे। 31 दिसंबर को मृत महिला की बेटी को पड़ोसियों ने अंतिम बार देखा था। 31 दिसंबर को महिला की बेटी पड़ोसी के घर में मोबाइल चार्ज पर लगाई थी। बताया जा रहा है कि महिला और उसकी बेटी ही घर पर रहती थी। महिला के पति की मौत कुछ सालों पहले ही हो चुकी थी। पुलिस आशंका जता रही है कि महिला और उसकी बेटी की हत्या 31 दिसम्बर की रात को की गई। वारदात के बाद आरोपियों ने महिला के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और बालिका के शव को घर से दो किलोमीटर दूर खमतराई स्थित सुखे नाले में फेंक दिए।
कमल विहार में भी मिली युवती की लाश
वहीं, दूसरा केस टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार का है। सेक्टर वन में एक युवती की लाश 14 जनवरी मंगलवार की दोपहर को सड़क किनारे मिली थी। पुलिस मामले में युवती की पहचान रायपुर के आमानाका इलाके के कोटा निवासी 20 वर्षीय के रूप में की थी। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर बाद में हत्या कर दी गई। फिर उसके शव को कंबल में लपेट कर कमल विहार सेक्टर वन के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया।
मामले में कांग्रेस पार्टी ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज आमानाका यूनिवर्सिटी गेट के सामने प्रर्दशन भी किये। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।