Rail News: रेल यात्रीगण ध्‍यान दें: झांसी मंडल में होगा काम, इसलिए छत्‍तीसगढ़ की ट्रेन कर दी रद्द

Rail News: रेल यात्रीगण ध्‍यान दें: झांसी मंडल में होगा काम, इसलिए छत्‍तीसगढ़ की ट्रेन कर दी रद्द

Rail News: रायपुर। रेलवे ने छत्‍तीसगढ़ की फिर ट्रेन रद्द कर दी है। इस बार झांसी मंडल में रेल लाइनों पर कुछ काम होना है। इस वजह से ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहने की जानकारी दी गई है।उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के अंतर्गत रगौल – भरवां सुमेरपुर – यमुना साउथ बैंक लाइन दोहरीकरण कार्य के लिए खरियार-भीमसेन रेलखंड में 17 जुलाई’ 2024 को नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली गाडियां:-

1) 16 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर, बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2) 17 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18204 कानपुर- दुर्ग, बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share