Raigarh Police Transfer News: 11 निरीक्षकों समेत 32 पुलिसकर्मियों का एसपी ने किया तबादला, ट्रैफिक टीआई लाइन अटैच, कई थानेदार बदले…

Raigarh Police Transfer News: रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण और पुलिसिंग में कसावट के लिए थानेदारों समेत 32 पुलिसकर्मियों के प्रभार में फेर बदल किया है। जारी आदेश में कोतवाली थाने को छोड़कर जिले के लगभग सभी थानेदार बदल दिए गए हैं। कुल 11 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ है। लाईन से दो निरीक्षकों को थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। वहीं ट्रैफिक टीआई अनुरंजन लकड़ा को लाईन अटैच करते हुए रक्षित केंद्र भेजा गया है। चार सब इंस्पेक्टरों के भी तबादला आदेश जारी हुए हैं। नीचे देखें आदेश…