Raigarh News: सांसद की कार में गिरी बिजली, बाल बाल बचे, एक झुलसा…

Raigarh News: सांसद की कार में गिरी बिजली, बाल बाल बचे, एक झुलसा…

Raigarh News रायगढ़। कार्यक्रम में पहुंचे रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया की कार में आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने के चंद सेकंड पहले ही सांसद कार से बाहर निकले थे। इस घटना में सांसद बाल–बाल बचे। वहीँ, उनके साथ खड़ा एक व्यक्ति बुरी तरह से बिजली की चपेट में आकर झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार की रात 8 बजे तब हुआ जब सांसद राधेश्याम राठिया एक कार्यक्रम में शामिल होने सरायपाली पहुंचे थे। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते एक व्यक्ति छाता लेकर सांसद की गाड़ी के पास अगुवानी करने पहुंचा। सांसद गाड़ी से नीचे उतरने वाले थे कि कुछ ही पलों में तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली उनकी कार में गिर गई। सांसद कार से बाहर नहीं आ पाए थे। लेकिन जो आदमी सांसद को रिसीव करने छाता लेकर पहुंचा था वह गाज की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। इस घटना में सांसद राठिया बाल–बाल बच गए। हालाँकि, उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाज की चपेट में आने वाले युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।

बता दे सोमवार को भी राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरातराई गांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। ये सभी बारिश से बचने एक खंडहर में तेंदू पेड़ के पास खड़े थे। इसके अलावा बिलासपुर में 2 ग्रामीणों की मौत हुई। नीचे देखें वीडियो…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share