Raigarh Accident News: भीषण सड़क हादसा, जीएसटी अधिकारी की मौत

रायगढ़। रायगढ़-खरसिया मुख्य एनएच मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ट्रेक्टर के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे एक जीएसटी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। हादसा एनएच 49 पर मुरा चौक के पास हुआ है।
मृतक शिव यादव स्टेट जीएसटी के रायगढ़ ऑफिस में पदस्थ थे, जीएसटी अफसर एंड टीम होली मिलन समारोह के लिए खरसिया जा रहे थे।
घायलों में रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता और राजकुमार पैंकरा शामिल बताया जा रहा हैं। इनका इलाज रायगढ़ के प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है। हादसे में शामिल वाहन का नंबर CG13AP4803 बताया जा रहा है।