Raaton Ke Nazare Song: फिल्‍म 'मडगांव एक्सप्रेस' का पहला गाना हुआ रिलीज, मस्‍ती में झूमते नजर आए तीन दोस्‍त, देखिए वीडियो…

Raaton Ke Nazare Song: फिल्‍म 'मडगांव एक्सप्रेस' का पहला गाना हुआ रिलीज, मस्‍ती में झूमते नजर आए तीन दोस्‍त, देखिए वीडियो…

Raaton Ke Nazare Song: मुंबई। फिल्‍म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का गाना ‘रातों के नजारे’ सोमवार को रिलीज किया गया। इस गाने में लड़कों की मौज-मस्ती से भरी गोवा यात्रा को दिखाया गया है। इस गाने को शारिब और तोशी ने कंपोज किया है। इसे बेनी दयाल और शारिब ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल कलीम शेख ने लिखे हैं। गाने के वीडियो में तीन लोगों को अपने जीवन का आनंद लेते हुए दिखाया गया है।

इस ट्रैक में मनमोहक बीट्स के साथ शानदार डांस मूव्स भी शामिल हैं, जिसे विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लॉन्‍च किया गया था। ट्रेलर में बचपन के दोस्‍तों दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी की कहानी को दिखाया गया है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे गोवा में लड़के खुद को स्थानीय ड्रग्स गिरोह और पुलिस से जुड़ी परेशानियों के बीच पाते हैं। 

फिल्‍म को और मनोरंजक बनाने के लिए इसमें नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया कदम भी हैं। ‘ढोल’, ‘कलयुग’, ‘लूटकेस’ और अन्य फिल्‍मों में दिखाई देने वाले कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है। ‘मडगांव एक्सप्रेस’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share