PV Sindhu Marriage: दुल्हन बनने जा रहीं हैं ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, इस दिन करेगी शादी, जानिए कौन हैं दुल्हा…

PV Sindhu Marriage: दुल्हन बनने जा रहीं हैं ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, इस दिन करेगी शादी, जानिए कौन हैं दुल्हा…

PV Sindhu Marriage: मुंबई। भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। पीवी सिंधु जल्द ही शादी करने जा रही हैं। आइए जानते है कब-कहां और किसे करने जा रही है पीवी सिंधु शादी…

जानकरी के मुताबिक, दिसंबर में उदयपुर में पीवी सिंधु शादी करने वाली हैं। शादी का जश्न 20 दिसंबर को शुरू होने वाला है। 22 दिसंबर को शादी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक भव्य रिसेप्शन का भी प्लान बनाया गया है। पीवी सिंधु के परिवार वाले इस शादी को लेकर बेहद खुश हैं। पीवी सिंधू ने हैदराबाद आधारित वेंकट दत्‍ता साई को अपना हमसफर चुना, जो पोसीडेक्‍स टेक्‍नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक (एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर) हैं। सिंधू के पिता पीवी रमन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन पिछले महीने की शादी की सभी बातें निर्धारित हुईं। सिंधू का जनवरी से कार्यक्रम काफी कड़ा है, जिसको देखते हुए शादी के लिए यही समय सर्वश्रेष्‍ठ लगा।”

कौन हैं वेंकट दत्‍ता साई:- वेंकट दत्‍ता साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्‍टडीज में डिप्‍लोमा किया है। उन्‍होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया। इसके बाद उन्‍होंने इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी बैंगलोर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्‍टर्स डिग्री पूरी की। वेंकट दत्‍ता साई ने जेएसडब्‍ल्‍यू के साथ इंटर्न व इन-हाउस कंसलटेंट के रूप में काम किया। उन्‍होंने अपनी लिंकडीन प्रोफाइल पर पोस्‍ट किया, ”फाइनेंस और इकोनॉमी में मेरा बीबीए एक आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में फीका है, लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने इन दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा।” 2019 से वेंकट दत्‍ता साई सोर एप्‍पल एसेट मैनेजमेंट में प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं जबकि पोसीडेक्‍स में कार्यकारी निदेशक के रूप में सेवा दे रहे हैं। उन्‍होंने अपनी लिंकडीन प्रोफाइल पर पोस्‍ट कर रखा है, ”12 सेंकड्स में मिलने वाला लोन और इंस्‍टेंट क्रेडि स्‍कोर मैचिंग के कारण आपको मिलने वाला क्रेडिट कार्ड? बस कुछ सबसे जटिल समस्याओं को मैं एक मालिकाना इकाई रिजॉल्यूशन सर्च इंजन का उपयोग करके हल करता हूं। मेरे समाधान और उत्पाद एचडीएफसी से लेकर आईसीआईसीआई तक कुछ सबसे बड़े बैंकों में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए तैनात किए गए हैं।”

सिंधू का करियर:- पीवी सिंधू भारत की सर्वकालिक महान बैडमिंटन खिलाड़‍ियों में से एक हैं। उन्‍होंने पांच बार विश्‍व चैंपियनशिप में मेडल जीते, जिसमें 2019 का गोल्‍ड शामिल है। इसके अलावा उन्‍होंने ओलंपिक गेम्‍स में दो मेडल जीते। सिंधू ने रियो और टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में मेडल अपने नाम किए। 2017 में सिंधू ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग हासिल करते हुए विश्‍व रैंकिंग में दूसरा स्‍थान हासिल किया था। भारत की स्‍टार महिला शटलर ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता। पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए संघर्ष कर रही सिंधू ने दो साल चार महीने और 18 दिन बाद खिताब अपने नाम किया। सिंधू ने महिला सिंगल्‍स के फाइनल में चीन की वू लुओ यू को 21-14 21-16 से हराकर अपना तीसरा खिताब जीता। इससे पहले उन्‍होंने 2017 और 2022 में यह खिताब जीता था।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share