Pune Bus Stand Rape: 36 साल के अपराधी ने महिला को दीदी कहकर बुलाया और फिर किया घिनौना कांड!

Pune Bus Stand Rape: पुणे के सबसे व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक 26 साल की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बस स्टैंड के सामने पुलिस चौकी भी है जो महज 100 मीटर ही दूर हैष फिर भी इस तरह की घटना हो गई। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई है। वह एक हिस्ट्रीशीटर है, जो 2019 से जमानत पर बाहर था। पुलिस की आठ टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। फिलहाल आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होनी है। इस बैठक में पुणे में स्वारगेट बस डिपो की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही राज्य के सभी बस डिपो की सुरक्षा की भी समीक्षा की जाएगी। विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया है।
कौन है आरोपी दत्तात्रेय रामदास?
दत्तात्रेय रामदास गाडे (36) को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुणे और अहल्यानगर में चोरी, लूट, छिनैती समेत 6-7 केस दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाडे साल 2019 से एक अपराध में जमानत पर बाहर था। साल 2024 में गाडे के खिलाफ पुणे में चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिसे पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी में आरोपी कैद हुआ है। ऐसे में पुलिस स्वारगेट बस स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। आरोपी का सुराग लगाने और उनका पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता ले रही है। वह व्यक्ति उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी एक खाली ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया।
पुणे के पालक मंत्री अजित पवार ने कहा कि यह घटना शर्मनाक, दर्दनाक और आक्रोशित करने वाली है। दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वारगेट बस स्टेशन पर रेप की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक, क्रोधित करने वाली और सभ्य समाज में सभी के लिए शर्मनाक है। यह अपराध माफी के काबिल नहीं है। इसमें मौत से कम कोई सजा नहीं हो सकती। अजित पवार ने कहा कि उन्होंने पुणे पुलिस आयुक्त को व्यक्तिगत रूप से इस मामले में ध्यान देने और इसकी जांच करते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिए हैं।
‘दीदी’ कहकर बुलाया, फिर किया रेप
पुणे का स्वारगेट बस डिपो महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़ित महिला मेडिकल फील्ड में काम करती है। उसने बताया है कि वह 25 फरवरी की सुबह करीब 5.45 पर फलटण, सतारा की बस का इंतजार कर रही थी। उस दौरान एक शख्स उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ (ताई) कह कर बुलाया। शख्स ने कहा कि सतारा की बसें दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई हैं। इसके बाद आरोपी उस महिला को स्टेशन के किसी और प्लेटफॉर्म पर खाली खड़ी ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया। बस में लाइटें बंद थीं। पूरी तरह से अंधेरा था। लिहाजा महिला बस में चढ़ने से डर रही थी लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार यह बताने की कोशिश की कि यही सही बस है। बस में ले जाने के बाद आरोपी ने महिला से हैवानियत की और फिर भाग गया। भागने से पहले उसने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को इसके बारे में न बताए।