पी एस पी बी वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैं एम आर पी एल मै ओ आई एल सेमीफाइनल

पी एस पी बी वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैं एम आर पी एल मै ओ आई एल सेमीफाइनल

देहरादून– ओएनजीसी के तत्वावधान मैं खेली जा रही 39 वी पीएसपीबी इंटर यूनिट वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैं एमआरपीएल एवं ओ आई एल नें अपने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल मैं प्रवेश किया।

देहरादून कौलागढ़ रोड स्थित ,ओ एन जी सी वॉलीबॉल कोर्ट पर खेले गए मैच में एम आर पी एल नें ओ आई एल को सीधे सैटो मै 25-11 ,25-20 ,25-22 से एवं ओ आई एल ने एच पी सी को25-16,25-20,25-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

मैचों का संचालन आर एस सिंह ,विनोद कुमार ,आर एस द्विवेदी धिरेन्द्र संचान, संजीव शर्मा, विजय गोयल, पूजा भट्केश्वर, विनोद कुमार, शशांक देवाशिष आदि ने किया।

चीफ रेफरी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज के सेमी फाइनल मैच ओ एन जी सी व एम आर पी एल तथा दूसरा सेमी फाइनल बी पी सी एल व ,ओ आइ एल , के मध्य प्रात: 10:00बजे खेले जाऐंगे।

इस अवसर पर संयोजक अवनीश कुमार, वी एफ आई आब्जखर सुनिल कुमार तिवारी ,मिथलेश सिहं ,रजनीश बडोनी आदि उपस्थित थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share