पार्षद ने नहीं सुनी तो खुद कर डाली नाली की सफाई।

पार्षद ने नहीं सुनी तो खुद कर डाली नाली की सफाई।

देहरादून- वार्ड 78 टर्नर रोड सुभाषनगर निवासी नाजिर खान ने पार्षद रमेश कुमार मंगू पर क्षेत्र कीअनदेखी का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि दो महीने से पार्षद को घर के पास की नाली सफाई के लिए कह रहा हूं लेकिन वह आज कल का बहाना कर रोजाना टाल देते है। मजबूरन उन्हें अपने घर का 50 मीटर नाला खुद साफ करना पड़ा।

उन्होने नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर नगर निगम स्वच्छ दून का नारा देता है वहीं महीनों तक नालियों की सफाई किये बिना लोगों को गंदगी में रहने को मजबूर करता है।जिससे महामारी क खतरा बना रहता है।

सवाल उठता है कि जनता का हर पल साथ देने वाले जन-प्रतिनिधि ही अगर इतने असंवेदनशील होगे तो आम जनता की समस्या कौन सुनेगा व कौन उसका समाधान करेगा यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share