Professors Recruitment: छत्तीसगढ़ में 24 साल बाद पहली बार शुरू हो रही सरकारी कालेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती

Professors Recruitment: छत्तीसगढ़ में 24 साल बाद पहली बार शुरू हो रही सरकारी कालेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती

Professors Recruitment: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 साल बाद प्रदेश के सरकारी कालेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती का रास्ता खुला है। मंगलवार 10 दिसंबर से प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबद्ध 285 सरकारी कॉलेज में विभिन्न विषयों के लिए प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है।

खास बात ये कि प्रोफेसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रिसर्च पेपर के अलावा लिखी गई बुक्स के संबंध में सीजीपीएससी को यह भरोसा दिलाना होगा कि बुक्स व रिसर्च पेपर उन्होंने खुद ही लिखी है। किसी अन्य रिसर्च का नकल नहीं है,बल्कि मौलिक है। इसके लिए एक वचन पत्र भी देना होगा। जिसमें इन बातों का उल्लेख करते हुए अपना हस्ताक्षर करना होगा।

छत्तीसढ़ में हायर एजुकेशन से संबंध सरकारी कालेजों की संख्या 285 है। इन कालेजों में प्राध्यापकों के तकरीबन 682 पद हैं। अचरज की बात ये कि ये सभी पद बीते कई वर्षाें से रिक्त हैं। रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की गई है। लंबे समय बाद ही सही अब जाकर प्राध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ हुआ है।

बता दें कि राज्य के कालेजों में प्राध्यापकों की सीधी भर्ती होगी। इसके लिए मंगलवार 10 दिसंबर से दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। रिसर्च और बुक्स के संंबंध में सीजीपीएससी ने अकादमिक परफारमेंस API फार्मेट जारी किया है। तय फार्मेट में उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी साफ-साफ शब्दों में भरनी होगी।

0 पहली वेकेंसी निकली 2021 में

सरकारी कालेजों में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए वर्ष 2021 में राज्य शासन ने विज्ञापन जारी किया था। उम्र सहित छत्तीसगढ़ निवासी व अन्य विवाद को लेकर मामला गरमा गया। अधिकांश उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीजीपीएएसी के मापदंडों व शर्तों की खिलाफत की थी। नियम व शर्तें विवाद में पड़ने के कारण भर्ती प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

राजनीति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, जियोलॉजी, वाणिज्य, मनोविज्ञान, वेद व सूचना प्रौद्योगिकी विषयों के उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की तिथि अब तय नहीं की गई है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share