राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज शहर के विकास और अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी को लेकर करेंगे चर्चा

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज शहर के विकास और अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी को लेकर करेंगे चर्चा

कानपुर,राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज शहर के विकास, उद्योग, रोजगार, शिक्षा और अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी को लेकर चर्चा करेंगे। शिक्षा क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां उनसे मिलेंगी तो कई प्रमुख चिकित्सकों के नाम भी मिलने वालों की सूची में हैं। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी उन्हें औद्योगिक विकास और शहर के विकास के बारे में बताएंगे। वहीं, मंडलायुक्त भी केंद्र सरकार से जुड़े प्रोजेक्ट पर राष्ट्रपति का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

राष्ट्रपति को आज भेंट की जाएगी जागरण काफी टेबल बुक:  जागरण प्रकाशन लिमिटेड की बहुप्रतिष्ठित जागरण काफी टेबल बुक शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के हाथों में होगी। जागरण प्रकाशन के सीएमडी महेंद्र मोहन गुप्त व तिरंगा अगरबत्ती समूह के निदेशक नरेंद्र शर्मा उन्हें यह बुक भेंट करेंगे। इस बार जागरण काफी टेबल बुक देवालय में कानपुर नगर व कानपुर देहात के उन मंदिरों का वर्णन है जो पर्यटन की दृष्टि से कहीं न कहीं गुमनामी के अंधेरे में खोए हुए हैैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण धार्मिक पर्यटन की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। साथ ही इसे देश के पर्यटन मानचित्र पर लाना है।

अपने संस्थान की उपलब्धियों से राष्ट्रपति को अवगत कराएंगे कुलपति: आइआइटी के डायरेक्टर अभय करंदीकर , सीएसजेएम विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक, सीएसए के कुलपति डीआर सिंह के साथ ही एचबीटीयू के कुलपति प्रो. शमशेर सिंह को राष्ट्रपति से मिलना है। आइआइआटी डायरेक्टर उन्हें आइआइटी की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताएंगे। सीएसजेएम विवि के कुलपति भविष्य में रोजगार परक नए कोर्स , विवि के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताएंगे। किसानों की आय दोगुना करने और नए बीजों को लेकर किए जा रहे शोध आदि की जानकारी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति उन्हें दे सकते हैं।

डिफेंस कारिडोर समेत अन्य मुद्​दों पर भी होगी चर्चा: राष्ट्रपति से औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी मिलेंगे और उन्हें औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताएंगे। साढ़ गांव में डिफेंस कारिडोर की स्थापना से कितने लोगों को रोजगार मिलेगा और रक्षा उत्पादों को बनाने के लिए कितनी कंपनियां वहां निवेश करने जा रही हैं इनके बारे में बताएंगे। उन्हें मेगा लेदर क्लस्टर और अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी देंगे। इस अवसर पर मंडलायुक्त डा. राजशेखर भी उन्हें विकास कार्यों की जानकारी देंगे। कोविड की संभावित तीसरी लहर निपटने के लिए अस्पतालों में किए गए प्रयास , पीकू वार्ड की स्थापना, ऑक्सीजन उत्पादन प्लांटों की स्थापना के बारे में भी बताएंगे। हैलट अस्पताल में बनाए जा रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बारे में भी उन्हें बताया जाएगा।

महापौर आज राष्ट्रपति को शहर की सौपंगी चाबी: महापौर प्रमिला पांडेय शनिवार को सर्किट हाउस में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को शहर की चाबी सौपंगी। शहर की एक चाबी राष्ट्रपति भवन के स्मारक में रखी हुई है। महापौर ने बताया कि राष्ट्रपति को शहर की चाबी देंगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share