UP Board exam: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश.

UP Board exam: यूपी में 2025 की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.
मुख्य सचिव ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस वर्ष 54,37,233 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें से 27,32,216 हाईस्कूल और 27,05,017 इंटरमीडिएट के छात्र होंगे. मुख्य सचिव ने यह भी जानकारी दी कि परीक्षा कुल 8140 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिनमें 576 राजकीय स्कूल, 3,446 सहायता प्राप्त स्कूल और 4,118 स्ववित्तपोषित विद्यालय शामिल हैं.
मुख्य सचिव के अन्य निर्देश
बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के सख्त निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षाओं में नकल की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिये. परीक्षा के पूर्व परीक्षा केन्द्रों का सौ फीसदी निरीक्षण कराकर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि सभी केन्द्रों पर आधारभूत सुविधायें उपलब्ध हैं.
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि 17 जनपदों में विशेष ध्यान देने की बात कही है. आगरा, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाज़ीपुर, देवरिया व गोंडा को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. इन जनपदों में विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाये. एसटीएफ और एलआईयू के द्वारा इन केन्द्रों की विशेष निगरानी रखी जाये.