शक्ति नहर किनारे अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी

शक्ति नहर किनारे अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी

विकासनगर में शक्ति नहर किनारे से अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटाने की जल विद्युत निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। रविवार को कार्रवाई के लिए निगम ने भारी संख्या में जेसीबी और ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को खड़ा दिया। साथ ही जल विद्युत निगम के अधिकारी तहसील प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस भी आवश्यक संसाधन जुटा रही है। अभियान चलाने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी कोतवाली में तैनात की गई हैं।

शक्ति नहर के दोनों किनारों पर स्थित जल विद्युत निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे 600 परिवारों को निगम ने अपने कब्जे हटाने के नोटिस जारी किए थे। नोटिस की मियाद पूरी हो चुकी है जिसके चलते जल विद्युत निगम प्रशासन के साथ कब्जे हटाने की तैयारी को लेकर रणनीति बनाने में जुटा हुआ है।

इसी क्रम में निगम ने कब्जे हटाने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाकर उन्हें ढलीपुर स्थित अपने कार्यालय में इकट्ठा कर लिया है। इस मामले में रविवार शाम एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सीओ विकास नगर आदि की एक संयुक्त बैठक होनी है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share