Prayagraj Flight Ticket: श्रद्धालुओं की जेब पर डाका: वाशिंगटन का किराया 50,200 और प्रयागराज का 76964, एयरलाइंस की लुटमारी के खिलाफ सिविल सोसाइटी आगे आई…

Prayagraj Flight Ticket: श्रद्धालुओं की जेब पर डाका: वाशिंगटन का किराया 50,200 और प्रयागराज का 76964, एयरलाइंस की लुटमारी के खिलाफ सिविल सोसाइटी आगे आई…


Prayagraj Flight Ticket: रायपुर। इसे कहते हैं आस्था के नाम पर लूट। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था का एयरलाइंस कंपनियां नजायज फायदा उठा रही है। प्रयागराज जाने के लिए विमानन कंपनियों ने 50 हजार से 76 हजार रुपए तक टिकिट का रेट कर दिया है।

एयरलाइंस कंपनियों की महाकुंभ के नाम पर लूटमारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी आई आई है। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ0 कुलदीप सोलंकी से सर्च करके चौंकाने वाली जानकारी साझा की है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि किस तरह विमानन कंपनियों श्रद्धालुओं को चूना लगा रही हैं। उन्होंने एक फ्लाइट की टिकिटों का एक डेटा भी तैयार किया है। उसे देखकर आप समझ जाएंगे कि किस तरह लोगों की जब पर एयरलाइंस डाका डाल रही है और सिविल एवियेशन मंत्र चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।

डॉ. कुलदीप सोलंकी ने नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार को दिया कारण बताओं नोटिस देते हुए निम्न चार मांगे की हैं।

1. सभी एयरलाइंस के टैरिफ़ 3 महीने पहले के एल्गोरिदम के हिसाब से किया जाये।

2. फ़ैज़ अहमद किदवई डायरेक्टर जनरल, को तुरंत बर्खास्त किया जाये।

3. जिन यात्रियों से विगत 1 महीने में ओवरचार्ज किया गया है उनको 7 दिनों के भीतर पैसे वापस किए जायें।

4. इस पूरे महाकुंभ के दौरान दोषी एयरलाइंस पर 5000 करोड़ का जुर्माना किया जाये और जुर्माने की राशि से नये एयरपोर्ट का निर्माण किया जाये।

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ0 कुलदीप सोलंकी ने प्रयागराज गए फ्लाइट यात्रियों से आग्र किया है कि

अपनी पीड़ा तथा टिकट की कॉपी ईमेल पर साझा करें —

ईमेल आईडी है —

chhatisgarhcivilsociety@gmail.com

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने किया वादा-“हम एयरलाइंस से लूट की राशि वापस दिलाएंगे“

7 दिनो के कठोर कदम उठाएं एवं कार्रवाई से अवगत कारण अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share