Pratap Chandra Sarangi News: भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर लगी चोट, राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप, Video
Pratap Chandra Sarangi News: संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान एक बार फिर बवाल मच गया है. बाबासाहेब अंबेडकर पर किये गए अपमानजनक टिपण्णी को लेकर विपक्षी सांसद संसद परिसर में जमकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी(BJP MP Pratap Chandra Sarangi) के सिर पर चोट लग गयी है. राहुल गांधी पर लगाए धक्का देने के आरोप लगाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक़, प्रताप सारंगी उड़ीसा से सांसद हैं. विरोध प्रदर्शन के बीच सांसद प्रताप सारंगी को चोट लग गई है. सांसद प्रताप सारंगी के आँख के पास चोर लगी है. घटना को लेकर बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने बताया कि “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया.
प्रताप सारंगी के चोट का एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रताप सारंगी व्हील चेयर पर बैठे हुए हैं और उनके सिर को कपड़े ढका हुआ है.