Prashant Kishore News: मामले को खत्म करें वरना… प्रशांत किशोर ने CM नीतीश को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Prashant Kishore News: मामले को खत्म करें वरना… प्रशांत किशोर ने CM नीतीश को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Prashant Kishore News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं परीक्षा को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. बीपीएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर छात्रों का हंगामा जारी है. रविवार को प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया. इसी बीच बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की है. 

बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की. मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने कहा कि यह वार्ता सकारात्मक रही. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से अनियमितता को लेकर 24 घंटे में सीसीटीवी जांच करवाने  साथ ही दोबारा परीक्षा को लेकर मांग की गयी है. इस दौरान जन सुराज के चीफ प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे. 

जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए, हमें 2 दिनों का समय सरकार को देना चाहिए. छात्र पूरी तरह से आंदोलन से हटकर पढ़ना चाहते हैं, अपना जीवन बनाना चाहते हैं… छात्रों ने एक कदम बढ़ाया है तो अब सरकार भी एक कदम बढ़ाए और मामले को खत्म करें… हम 2 दिनों तक धैर्यपूर्वक सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे… लेकिन अगर 2 दिनों में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो फिर छात्रों का आंदोलन करने का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा. हम पूरी तरह छात्रों के साथ रहेंगे और ये प्रशांत किशोर का कमिटमेंट है…” 

दूसरी तरफ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल “आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से मुलाक़ात की है. उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा है, “महामहिम राज्यपाल से मिलकर, छात्र हित में ज्ञापन सौंपा, बीपीएससी की 70वीं परीक्षा में व्याप्त अनियमितताओं के मद्देनज़र पूरी तरह रद्द कर, सभी छात्रों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित हो आंदोलनरत छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषियों पर कठोर कारवाई हो,परीक्षा में धांधली की उच्चस्तरीय जांच हो!”

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share