Powerlifter Yashtika Acharya Death News: 17 वर्षीय नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियन यष्टिका आचार्य की मौत, ट्रेनिंग के दौरान गर्दन पर गिरी 270 किलो रॉड… घटना का वीडियो आया सामने

Powerlifter Yashtika Acharya Death News: राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक हादसे में राष्ट्रीय चैंपियन महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य(Powerlifter Yashtika Acharya) की मौत हो गई. अभ्यास के दौरान यष्टिका की गर्दन पर 270 किलो की रॉड गिर गई, जिससे उनकी गर्दन टूट गई और मौत हो गयी.
17 वर्षीय पावर लिफ्टर की मौत
जानकारी के मुताबिक़, 17 वर्षीय महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य हमेशा की तरह मंगलवार शाम करीब 7 बजे अपने नियमित ट्रेनिंग के लिए बीकानेर के नत्थूसर गेट पर बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित जिम गयी थी. वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य 270 किलो का वजन उठा रही थी. वेट उठाने के दौरान वो अचानक अपना संतुलन खो बैठीं. और 270 किलो की रॉड यष्टिका की गर्दन पर गिर गई. फिर एक झटके में उनकी जान चली गई. बेहोश यष्टिका को सीपीआर भी दिया गया. लेकिन कोई हलचल नहीं हुई. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना का वीडियो आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेनर यष्टिका के ठीक पीछे खड़ा है. वहां और भी लोग मौजूद है. ट्रेनर यष्टिका आचार्य को वजन उठाने की कमांड दे रहा है. यष्टिका ट्रेनर की सहायता से 270 किलो वजन उठाने की कोशिश करती है. अचानक ट्रेनर का बैलेंस थोड़ा बिगड़ता है तो वह रॉड को अपने कंधे पर रोकने की कोशिश करती हैं. लेकिन रॉड यष्टिका की गर्दन पर गिर जाती है.
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, भारी वजन उठाने के दौरान यह हादसा हुआ. जिसमें यष्टिका आचार्य की मौत हो गयी. इस घटना के संबंध में अभी तक मृतक के परिवार की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. वहीँ, शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.
कौन थीं यष्टिका आचार्य
17 वर्षीय महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य की मौत से खेल जगत ने एक उभरता हुआ सितारा खो दिया. यष्टिका आचार्य एक जानी-मानी वेटलिफ्टर थीं. यष्टिका बीकानेर के आचार्य चौक की निवासी थीं. उनके पिता ऐश्वर्य आचार्य पेशे से ठेकेदार हैं.यष्टिका ने अपने छोटे से करियर में ही कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं. पिछले साल यष्टिका ने गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप(33rd National Bench Press Championship) में इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था.