Pooja Khedkar News: Pooja Khedkar की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

Pooja Khedkar News: Pooja Khedkar की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

Pooja Khedkar News: महाराष्ट्र में तैनात बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को गुरुवार को एक और बड़ा झटका लगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को जांच का दायरा बढ़ाने का आदेश दिया है।

कोर्ट का आदेश

न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार जांगला ने UPSC में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने में खेडकर की मदद करने वालों की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह भी जांच की जाए कि क्या किसी और ने जाति और विकलांग कोटे के फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी का गलत फायदा उठाया है।

UPSC की शिकायत पर दर्ज हुई FIR

UPSC की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज की थी। खेडकर पर गलत जानकारी देने का आरोप है, जिसके चलते उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी।

नौकरी से बर्खास्तगी

बुधवार को UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 (CSE-2022) की अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा खेडकर की अस्थायी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी। साथ ही उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं और चयनों से स्थायी रूप से वंचित कर दिया गया है। UPSC ने यह फैसला खेडकर के दस्तावेजों की जांच के बाद लिया है, जिसमें खेडकर को CSE-2022 के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

क्या है पूजा खेडकर विवाद?

पूजा खेडकर पुणे में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनाती मिलते ही विवादों में घिर गईं। आरोप है कि उन्होंने तैनाती से पहले ही कार, आवास, कर्मचारी और अलग कमरे की मांग की थी, जबकि प्रोबेशन पर यह सुविधाएं नहीं मिलतीं। उन पर विकलांगता और OBC का फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर नौकरी पाने का भी आरोप है। उन्होंने खुद को नॉन-क्रीमी लेयर बताया था, जबकि उनके पास करोड़ों की संपत्ति है।

LBSNAA में रिपोर्ट नहीं की

पुणे में पद के दुरुपयोग का मामला सामने आने के बाद खेडकर का तबादला वाशिम किया गया था। वाशिम में उन्होंने पुणे जिलाधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) ने उनके महाराष्ट्र में सभी ट्रेनिंग कार्यक्रम रोक दिए और 23 जुलाई तक अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा था। खेडकर ने अकादमी में कोई सूचना नहीं दी और उनका फोन भी बंद है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share