PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: सोनरी पुनिम को आवास की चाबी सौंपते PM मोदी ने पूछा, किसी को पैसा तो नहीं दी, पढ़िए उन्होंने क़्या कहा
PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम आवास योजना के तीन हितग्राहियों से सीधी बात की। आवास का चाबी सौंपते वक्त पीएम ने बातों ही बातों में छत्तीसगढ़ में संचालित हो रही केंद्र सरकार की योजना की तस्वीर खींच ली। हितग्राहियों ने उन्होंने सीधी बात की। पढ़िए पीएम मोदी ने क्या सवाल किया और हितग्राहियों ने जवाब क्या दिया।
बिलासपुर। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सवाल- जवाब किया। बिलासपुर के माेहभट्ठा में बने विशाल मंच पर जब पीएम आवास योजना के हितग्राही चाबी लेने आए तब प्रधानमंत्री ने योजनाओं का कैसे संचालन हो रहा है और गरीबों के आवास में किसी तरह की कोई गड़बड़ी तो नहीं हो रही है, सब-कुछ जाना और समझा। छत्तीसगढ़ सरकार के लिए राहत की बात ये कि योजना के संचालन और क्रियान्वयन को लेकर हितग्रहियों ने पीएम मोदी को बेहतर फीडबैक दिया है।
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री के प्रवास के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाख हितग्राहियों के गृह प्रवेश का उत्सव भी था। पीएम मोदी ने प्रतीक स्वरूप तीन हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। राज्य सरकार ने तीन हितग्राहियों का चयन किया था। बीजापुर,बस्तर और कबीरधाम से एक-एक हितग्राही मंच पर आए और पीएम के हाथों चाबी ली।
पीएम के सवाल और हितग्राहियों के जवाब
मंच संचालनकर्ता ने नाम पुकारा, बीजापुर से सोमरी पुनिम, महिला मंच पर आई और पीएम के सामने खड़ी हो गई। पीएम ने प्रतीक स्वरुप चाबी सौंपी। चाबी सौंपने के बाद कुछ सवाल भी पूछे। प्रधानमंत्री मोदी ने पुनिम से पूछा आवास बनाने के नाम पर किसी ने पैसे की मांग तो नहीं की। पैसे तो नहीं दिए। पीएम के सवाल पर पुनिम ने ना में सिर हिलाया और जवाब भी ना में ही दिया। पीएम ने दूसरा सवाल किया। पहले कच्चा मकान में रहती थी और अब पक्का मकान मिल गया है। कैसे लग रहा है पक्का मकान में रहते वक्त। पीएम के इस सवाल पर पुनिम की आंखों से आंसू निकल गया। ये आंसू खुशी के थे। पुनिम ने पहले आंसू पोछी, फिर हाथ जोड़कर रुंधे गले से बोली बहुत अच्छा लग रहा है। पुनिम का जवाब सुनकर पीएम मोदी भावुक हो उठे थे।
दल्लू राम से पूछा पक्का मकान में रहना अच्छा लग रहा है ना
जशपुर से दूसरे हितग्राही जगत पाल मंच पर आया। पीएम ने पूछा क्या काम करते हो। जगत ने बताया मजदूरी कर गुजारा करता हूंं और परिवार का भरण पोषण। पीएम ने फिर पूछा, कितना तक पढ़ाई किए हो। जगत ने बताया आठवीं तक पढ़ाई की है। कबीरधाम के दल्लू राम बैगा से पीएम मोदी ने पूछा क्या पक्का मकान बन गया है। दल्लू राम ने सिर हिलाते हुए हां में जवाब दिया। पक्का मकान में अच्छा लग रहा है या नहीं। दल्लू ने कहा बहुत अच्छा लग रहा है। फिर पीएम ने पूछा बाकी सब ठीक है ना, दल्लू ने कहा हां सब ठीक है। पीएम मोदी ने स्नेहवश दल्लू के सिर पर हाथ फेरा।
पीएम ने अपने भाषण में किया जिक्र
विशाल मंच के सामने बने विशाल डोम में लाखों की भीड़ बैठी थी। अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना को लेकर लंबी चर्चा की। तीनों हितग्राहियों से मंच पर हुई अपनी बात को भी शेयर किया। पीएम आवास योजना के कामकाज को लेकर पीएम ने लंबी बात की,योजना के क्रियान्वयन और संचालन को लेकर उन्होंने फोकस भी किया।
बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में की थी घोषणा, मोहभट्ठा में सौंपी चाबी
विधानसभा चुनाव के दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम आवास योजना को लेकर कांग्रेस सरकार को ना केवल घेरा था,साथ ही छत्तीसगढ़वासियों से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने पर 18 लाख पीएम आवास बनाने की गारंटी भी थी। इसे संयोग ही कहेंगे कि बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में एक साल पहले जो गारंटी दी थी, बिलासपुर के मोहभट्ठा मैदान में पूरा कर दिखाया। पीएम आवास योजना के तहत दो लाख हितग्राहियों का आज गृह प्रवेश था। तीन हितग्राहियों को उन्होंने चाबी सौंपी।