Pilibhit Encounter: यूपी में बड़ा एनकाउंटर, खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर, पुलिस चौकी पर किया था हमला

Pilibhit Encounter: यूपी में बड़ा एनकाउंटर, खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर, पुलिस चौकी पर किया था हमला

Pilibhit Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है . यूपी और पंजाब पुलिस की खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकियों से  मुठभेड़ हो गयी. पुलिस ने एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. 

जानकारी के मुताबिक़, पूरनपुर क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर के करीब सोमवार सुबह करीब पांच बजे मुठभेड़ हुई है. पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड अटैक करने वाले आरोपी यूपी के तराई वाले पीलीभीत जिले में छिपे हो सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन को चलाया. 

जिसके बाद सोमवार की सुबह पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों की घेराबंदी की. इसी बीच पुलिस और खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में तीनों घायल हो गए. जिसे पुलिस ने सीएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया, जहाँ पुलिस ने मृत घोषित कर दिया. 

मारे गए आतंकी की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह (25 वर्ष) निवासी मोहल्ला कलानौर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता (23 वर्ष) निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष) निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है. तीनों आतंकी ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ आतंकी संगठन के थे. इनके पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. 

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share