Pharma Plant Blast: फार्मा कंपनी के रिएक्टर में ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, CM ने जांच के आदेश

Pharma Plant Blast: अनकापल्ली: आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) के अनकापल्ली अच्युतपुरम(Anakapalli Achyutapur) में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में विस्फोट की वजह से आग लग गई. हादसे में अबतक 17 लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक़, बुधवार, 21 अगस्त की है. अच्युतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) में स्थित एस्सेन्टिया साइंस प्राइवेट लिमिटेड फक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे कंपनी के फार्मा यूनिट में जोरदार ब्लास्ट हुआ. धमाके बाद हर जगह आग लग गयी. देखते देखते आग फैल गयी और पूरी यूनिट में धुआं भर गया. घटना के बाद कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई.
17 कर्मचारियों की मौत
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अनकापल्ले और आसपास के इलाकों से दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. जैसे तैसे अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज जारी है. जबकि 17 कर्मचारियों की मौत हो गयी है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
अनकापल्ली के कलेक्टर विजया कृष्णन, SP मुरली कृष्णा समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. कलेक्टर ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे ब्लास्ट हुआ है. हादसा किस वजह से हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है. हालाँकि शॉर्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है.
मुख्यमंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुःख जताया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अचुतापुरम फार्मा कंपनी दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. वहीँ आअज अनकापल्ली जिले के अचुतापुरम का दौरा करेंगे और फार्मा कंपनी दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिवारों से मिलेंगे. वे दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण करेंगे.
प्रधान मंत्री ने जताया शोक
इस हादसे में प्रधान मंत्री ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लीहख लिखा “अनकापल्ले में एक फैक्ट्री में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.