Patna ASI Suicide: ASI ने कनपटी में गोली मारकर किया सुसाइड, ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिस के बैरक में मिली लाश, पिता ने लगाया गंभीर आरोप

Patna ASI Suicide: ASI ने कनपटी में गोली मारकर किया सुसाइड, ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिस के बैरक में मिली लाश, पिता ने लगाया गंभीर आरोप

Patna ASI Suicide: पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक एएसआई ने आत्महत्या कर ली है. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने सिर में गोली मारकर अपनी जान दे दी.  घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है. मृतक एएसआई अजीत सिंह कुशवाहा आरा के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव के रहने वाले थे. उनके दो बच्चे थे. एएसआई अजीत पुलिस लाइन में तैनात थे. 2007 में बिहार पुलिस में कांस्टेबल बने थे. चार महीने पहले ही उन्हें प्रमोशन मिला था. गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में एसआई अजीत रहते थे. शनिवार सुबह एकता भवन के बैरक में ASI की लाश मिली है. जहाँ से ASI की लाश मिली है. यहाँ कई अन्य पुलिसकर्मी भी रहते हैं. 

घटना की जानकारी के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. वही इस मामले की जांच के लिए मौके पर पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत मौके पर हैं. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है.

एएसआई के आत्महत्या की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए हैं. मृतक के परिजनों का आरोप है अजीत छुट्टी नहीं मिलने से कुछ दिनों से परेशान थे. साथ ही उनका कहना है वो आत्महत्या नहीं कर सकते. गोली मारने के बाद ढाई घंटे तक लाश वही पड़ी हुई थी. लेकिन कोई भी उसे हॉस्पिटल नहीं ले गया. मामले की जांच होनी चाहिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. 

सिटी एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर एंगल पर जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत की वजह का पता लगाया चल रहा है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share