Patna AIIMS Director: पटना एम्स के डायरेक्टर डॉ गोपाल कृष्ण पाल हटाए गए, बेटे के चलते चली छीन गया पद, जानिए क्या है पूरा मामला

Patna AIIMS Director: पटना एम्स के डायरेक्टर डॉ गोपाल कृष्ण पाल हटाए गए, बेटे के चलते चली छीन गया पद, जानिए क्या है पूरा मामला

Patna AIIMS Director: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार के पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल पर बड़ा एक्शन लिया है. कार्यकारी निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल (जीके पाल) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनके पद से हटा दिया है. ओबीसी प्रमाण पत्र से जुड़े विवाद में यह कार्रवाई की गई है. 

क्या है मामला 

दरअसल, पटना एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल पर आरोप था लगा था कि उन्होंने अपने बेटे का नामांकन पीजी में करा दिया था. उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे का पटना एम्स में पीजी में दाखिला ओबीसी कोटे के तहत फर्जी तरीके से करवाया था. उन्होंने बेटे का फर्जी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनवाया. 

बनवाया था फर्जी सर्टिफिकेट

बता दें गोपाल कृष्ण पाल एम्स पटना के डायरेक्टर रहने के दौरान गोरखपुर एम्स के निदेशक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपने बेटे आरो प्रकाश पाल का पटना से नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनवाया और फिर गोरखपुर एम्स में माइक्रोबायोलाजी विभाग में पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन करवाया. साथ ही अपनी बेटी का भी पटना एम्स में करवाया. जब यह मामला सामने आया तो बवाल मच गया. जिसके बाद साल चार सितंबर 2024 को इस मामले की शिकायत की गई थी. गलत प्रमाण पत्र देने के आरोप में डॉ. पाल के खिलाफ थाने में केस दर्ज की गयी. 

साथ ही इस मामले की शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से की गई. दूसरी तरफ डॉ. पाल के बेटे का नाम एम्स से रद्द कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जाँच के लिए तीन सदस्यीय  समिति का गठन किया. कमेटी ने अपनी जांच में डॉ. गोपाल कृष्ण पाल को दोषी पाया. उनके ऊपर लगे आरोपों को सही पाए गए. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉ. पाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसमे उन्हें तीन दिनों के भीतर इस मामले में जवाब माँगा गया था. लेकिन गोपाल कृष्ण पाल ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. 

हटाए गए पटना एम्स के डायरेक्टर

इस मामले में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल (जीके पाल) को उनके पद से हटा दिया है. वही उनकी जगह अगले तीन महीने या अगले आदेश तक के लिए देवघर एम्स के निदेशक डॉक्टर सौरभ वार्ष्णेय को पटना एम्स का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. इस सम्बन्ध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आदेश जारी किया है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share