Patna Accident News: ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Patna Accident News: ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Patna Accident News: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. देर रात ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतना भयानक था कि हादसे में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हैं. 

हादसा, पटना में स्थित मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर हुआ है. रविवार को टेंपो मसौढ़ी से नौबतपुर की तरफ जा रहा था. ऑटो में 10 लोग सवार थे. रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे नूरा पुल के पास टेंपो और बालू लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गयी..हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पानी में गिर गए. जिससे टेम्पो में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीँ जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया. किसी तरह सभी लोगों को गाडी से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीँ घायलों का इलाज जारी है. 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, सभी लोग मजदुर थे. ये लोग रोजाना मजदूरी के लिए पटना जाते थे और रात को लौटते थे. हमेशा की तरह मसौढ़ी से ऑटो पर सवार होकर खराट गांव जा रहे थे और तभी लौटे वक्त रविवार रात ये हादसा हो गया. 

इधर हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक रेखा देवी भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी मृतकों के परिजन और घायलों से मुलाकत की. उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share