Panna Cement Factory Accident: सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, स्लैब गिरने से 5 से ज्यादा मजदूरों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा, कई घायल

Panna Cement Factory Accident: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बड़ा हादसा हो गया. गुरुवार सुबह जेके सीमेंट प्लांट के निर्माणाधीन छत का स्लैब गिर गया. जिसकी चपेट में कई मजूदर आ गए हैं. इस घटना में 5 मजदूरों की मौत हो गयी है. जबकि 50 मजदूर घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, घटना पन्ना जिले के सिमरिया थाना इलाका में बने जेके सीमेंट प्लांट का है. आज गुरुवार, 30 जनवरी को हादसा हुआ है. जेके सीमेंट प्लांट में एक नया हिस्सा बन रहा था. जिसमे छत का स्लैब डालने का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक सेंटरिंग गिर गई. घटना के दौरान 60 -70 मजदुर काम कर रहे थे. वहीं, कई मजदुर इसकी चपेट में आ गये. कई मजदुर मलबे में डाब गए. बताया जा रह है 5 से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गयी. यह आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना है. जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए. हालाँकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. राहत बचाव अभियान जारी है. मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है. एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं. सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री के अंदर एंट्री पूरी तरह से रोक दी गई है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.और जाँच की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा, पन्ना जिले में जेके सीमेंट प्लांट में हुए हादसे में अनेक मजदूरों के मृत्यु होने का समाचार दुःखद है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं मृतकों के साथ हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. इस मामले की निष्पक्ष जांच कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फेक्ट्री में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं ? हादसे के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए!