Panipat Viral Video: ये शौक या पागलपन! ब्रा पहन सड़क पर निकला शख्स, लाइक्स और व्यूज के चक्कर में हो गई पिटाई, देखे वीडियों

Panipat Viral Video: ये शौक या पागलपन! ब्रा पहन सड़क पर निकला शख्स,  लाइक्स और व्यूज के चक्कर में हो गई पिटाई, देखे वीडियों

Panipat Viral Video: लोगों के बीच रील बनाने का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी करने के तैयार है. ऐसा ही एक नमूना हरियाणा के इंसार बाजार में देखा गया. जो लड़कियों के कपड़े पहन बीच बाजार में वीडियों बना रहा था. जिसे देख लोगों ने पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, वायरल वीडियो पानीपत के इंसार बाजार का है. वायरल वीडियो में एक शख्स लड़कियों के इनरवियर पहनकर बीच बाजार में नाचते हुए रील बना रहा है. जिसे देख आस पास के लोग असहज महसूस कर रहे है. जिसके बाद युवक को कुछ दुकानदार ने पकड़कर पीटने लगते हैं.

युवक ने सबसे मांगी माफी

इस घटना में एक सरदार जी भी लड़के को पीटते हैं. जिसके बाद युवक हाथ जोड़कर विनती कर रहा है. हालाँकि बाद में दुकानदारों की समझाईश के बाद युवक ने सबसे माफी मांगी. और दुबारा ऐसा ना करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद दुकानदारों ने मामला पुलिस तक ले जाने के बजाय युवक को समझा बुझा कर जाने दिया.

समाज में इसका बुरा असर

मामला शांत होने पर कुछ दुकानदारों ने युवक को बिठाकर समझाया कि फेमस होने के चक्कर में इस तरह की वीडियों बनाना अच्छी बात नही है. इससे समाज में रह रहे लोगों पर बुरा असर पड़ता है. हमारी आने वाली पीढ़ी को इससे बहुत नुकसान होगा.

लाइक्स और व्यूज से कमाता है पैसे

जानकारी के मुताबिक, युवक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है जिसमें युवक अपनी रील और वीडियोज पोस्ट कर पैसे कमाता है. दुकानदारों के पूछने पर युवक ने बताया की लोग उसके रील और ब्लॉग को देखना पसंद करते है. जिसके लिए वो एसे वीडियो शूट करता है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है. जिसमें ज्यादा लाइक्स और व्यूज आने पर उसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है.  

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share